Advertisement
पूर्वी चंपारण : शराब तस्करों ने किया हमला, जमादार समेत तीन घायल
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के अवधेश चौक पर शराब तस्करों ने रविवार की रात पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार तस्कर सोला दास को मुक्त करा लिया और पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में जमादार राजीव कुमार, सिपाही मो मनान व चालक रामचंद्र सिंह घायल हो गये. नगर इंस्पेक्टर आनंद […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के अवधेश चौक पर शराब तस्करों ने रविवार की रात पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार तस्कर सोला दास को मुक्त करा लिया और पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
हमले में जमादार राजीव कुमार, सिपाही मो मनान व चालक रामचंद्र सिंह घायल हो गये. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि डेढ़ दर्जन हमलावरों पर नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि चिह्नित हमलावरों के घर पर छापेमारी की गयी, सभी घर छोड़ फरार हैं. नाका दो की पुलिस रात पेट्रोलिंग में निकली थी.
इस दौरान सूचना मिली कि एक धंधेबाज नशे की हालत में शराब लेकर पैदल जा रहा है. पुलिस ने उसे अवधेश चौक के समीप पकड़ लिया. पुलिस जीप में बैठा तस्कर को लेकर आगे बढ़ी कि अवधेश चौक पर 30-35 की संख्या में हथियार से लैस लोगों ने पुलिस जीप को घेर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement