समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र व बिहिया में पशु आहार कारखाना लगेंगे : उपमुख्यमंत्री

पटना : पूर्वी चंपारण के मठबनवारी में 11 महीने के रिकार्ड समय में में बन कर तैयार मदर डेयरी के प्रति दिन एक लाख लीटर क्षमता के दूध प्रसंस्करण संयंत्र के उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस संयंत्र द्वारा मार्च से 1250 गांवों के 50 हजार किसानों से प्रति दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2019 5:48 PM

पटना : पूर्वी चंपारण के मठबनवारी में 11 महीने के रिकार्ड समय में में बन कर तैयार मदर डेयरी के प्रति दिन एक लाख लीटर क्षमता के दूध प्रसंस्करण संयंत्र के उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस संयंत्र द्वारा मार्च से 1250 गांवों के 50 हजार किसानों से प्रति दिन 2 लाख लीटर दूध का संग्रह किया जा सकेगा. अब सुधा व मदर डेयरी दोनों मिल कर किसानों से दूध खरीदेगी. अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में कम्फेड द्वारा समस्तीपुर में 5 लाख लीटर प्रति दिन क्षमता के डेयरी संयंत्र और भोजपुर के बिहिया में 300 मे.टन प्रति दिन उत्पादन क्षमता के पशु आहार कारखाना लगाये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में सुपौल में एक लाख लीटर क्षमता का डेयरी संयंत्र, समस्तीपुर व हाजीपुर में 30-30 मे.टन के दूध पाउडर संयंत्र, पटना व नालंदा में 20-20 हजार किलो दैनिक क्षमता के आइसक्रीम प्लांट स्थापित किये जाने के साथ ही पटना में पूर्व से स्थापित 100 मे. टन क्षमता के पशु आहार फैक्ट्री को 150 मे.टन में विस्तारित और 150 मे. टन की नई इकाई स्थापित की गयी है.

सुधा फ्लेवर्ड मिल्क व सेव का जूस बाजार में लाने के साथ ही गुवाहाटी में सुधा के पैकेटबंद तरल दूध और अन्य उत्पादों का विपणन प्रारंभ किया गया है. इस साल एफएमडी के तहत 3.30 करोड़ और एचएसबी के अंतर्गत 1.64 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया गया है. 50 एम्बुलेटरी वाहनों से 2.87 लाख पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये गये हैं. डेयरी स्थापित करने वाले किसानों को सरकार 50 फीसदी और एससी व एसटी को 66 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. किसानों की आमदनी केवल धान, गेहूं की खेती करने से दो गुनी नहीं होगी, बल्कि इसके लिए समग्र रूप से वानिकी, डेयरी, मछली और मुर्गी पालन को अपनाना होगा. फिलहाल बिहार में प्रति दिन 18 लाख किलो दूध का संग्रह व 14 लाख लीटर की मार्केटिंग सुधा डेयरी द्वारा की जा रही है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार, राणा रंणधिर सिहं समेत अन्य गणमान्य भी मौजूद थें.

Next Article

Exit mobile version