मोतिहारी में मुखिया के घर पर हमला, ससुर समेत दो की हत्या

मधुबन (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत की मुखिया मनोहरी देवी के देल्हो गांव स्थित घर पर शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे अपराधियों ने हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी. मुखिया के चचेरे ससुर कपिलदेव राय (65) को गोलियों से भून डाला, जबकि मजदूर राजकिशोर शर्मा की गला घोंट कर मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 4:53 AM
मधुबन (मोतिहारी) : थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत की मुखिया मनोहरी देवी के देल्हो गांव स्थित घर पर शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे अपराधियों ने हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी. मुखिया के चचेरे ससुर कपिलदेव राय (65) को गोलियों से भून डाला, जबकि मजदूर राजकिशोर शर्मा की गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया.
दोनों घर के बाहर दलान में सो रहे थे. अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज के नाम का पर्चा फेंका है, उसके बाद बमबारी करते हुए फरार हो गये.
पर्चे पर 25 जनवरी तक 70 लाख की रंगदारी पहुंचाने की धमकी दी गयी है. दर्जनों की संख्या में आये अपराधी हथियार से लैस थे. सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश पांडेय के साथ मधुबन सहित पांच थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की.
घटनास्थल से पिस्टल का तीन खोखा, आजाद हिंद फौज के नाम से रंगदारी के लिए फेंके गये दो पर्चे व बम का अवशेष मिला है. रविवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शक के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
रंगदारी नहीं मिलने पर बम से घर उड़ाने की धमकी
मुखिया के दरवाजे पर बिखरे धमकी भरे परचे पर अपराधियों ने पांच दिनों के अंदर 70 लाख की रंगदारी नहीं देने पर घर को बम से उड़ाने बात कही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. देल्हो सहित आसपास के इलाके के लोग खौफजदा है. नक्सल प्रभावित इलाके में पिछले कुछ सालों के बाद अपराधियों की बंदूके गरजने से फिर खूनी संघर्ष की आशंका प्रबल हो गयी है.
घटना में चंद्रकेत सिंह व उसके पुत्र का आया नाम
मुखिया पुत्र विनय कुमार यादव ने हत्या का आरोप चंद्रकेत सिंह व उनके पुत्र सहित अन्य लोगों पर लगाया है. मुखिया के परिवार को उससे पुरानी अदावत थी. चंद्रकेत हाल ही में जेल से छूटकर आया है.
विनय के अनुसार, जेल से छूटने के बाद चंद्रकेत सिंह ने कई लोगों से रंगदारी मांगी थी. वहीं, रंगदारी नहीं मिलने पर किसानों के जमीन पर कब्जा करने लगा था. विनय ने उसे किसानों के साथ अत्याचार करने से रोका था. इसको लेकर पंचायती भी हुई थी.
अपराधी लोकल हैं. पुरानी अदावत में घटना को अंजाम दिया गया है. उनकी पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द हत्यारे पकड़े जायेंगे. घटना में किसी संगठन का हाथ नहीं है.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी, पूर्वी चंपारण

Next Article

Exit mobile version