प्रोपराइटर की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

अरेराज : पहाड़पुर प्रखंड के बलुवा पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में पानी की टंकी गिरने के मामले एसडीपीओ ने वार्ड सदस्य सहित कार्य करा रहे एजेंसी के प्रबंधक के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. बता दे कि पहाड़पुर प्रखंड के बलुवा पंचायत के वार्ड 05 में नल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 2:20 AM

अरेराज : पहाड़पुर प्रखंड के बलुवा पंचायत में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में पानी की टंकी गिरने के मामले एसडीपीओ ने वार्ड सदस्य सहित कार्य करा रहे एजेंसी के प्रबंधक के गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. बता दे कि पहाड़पुर प्रखंड के बलुवा पंचायत के वार्ड 05 में नल जल टंकी का निर्माण किया गया था.

निर्माण घटिया होने के कारण पानी टंकी गिरकर ध्वस्त हो गया था. मामले की जांच बीडीओ द्वारा की गयी. जांच में गड़बड़ी मिलने पर वार्ड 05 के पंचायत वार्ड प्रबंधन समिति अध्यक्ष संयोगी देवी व सचिव सिकंदर मांझी पर पंचायत सचिव विक्रमादित्य सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. डीएसपी अजय कुमार मिश्र ने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में जेई द्वारा जांच रिपोर्ट में मानक के अनरूप कार्य नहीं होते पाया गया.

Next Article

Exit mobile version