सवा तीन करोड़ की लागत से बनेगा पुल

पकड़ीदयाल : प्रखंड के सिसहनी में कछुआ मोतिया नदी के लक्ष्मीनारायण घाट पर आरसीसी पुल का शिलान्यास सोमवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह एवं सांसद रमा देवी ने किया. सवा तीन करोड़ की लागत से उक्त पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण ग्रामीण क्षेत्र प्रमंडल पकड़ीदयाल करायेगा. पुल की लंबाई 45.37 मीटर होगी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 2:22 AM

पकड़ीदयाल : प्रखंड के सिसहनी में कछुआ मोतिया नदी के लक्ष्मीनारायण घाट पर आरसीसी पुल का शिलान्यास सोमवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह एवं सांसद रमा देवी ने किया.

सवा तीन करोड़ की लागत से उक्त पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण ग्रामीण क्षेत्र प्रमंडल पकड़ीदयाल करायेगा. पुल की लंबाई 45.37 मीटर होगी. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि जनता से किया गया वादा सफलीभूत हो रहा है. कहा कि मोदी व नीतीश विकास के नये आयाम गढ़ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि किसानों को छह हजार रुपये मिलेंगे. सांसद रमा देवी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है. मोदी सरकार देश के विकास व सुरक्षा दोनों मोर्चों पर सफल है.
इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोगो की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी. पुल के बनने से सिसहनी, बेला बैजू, पताही, मिर्जापुर, कोदरिया एवं शिवहर के लोगों को फायदा होगा. पताही के लोगों के लिए अनुमंण्डल मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय की दूरी करीब पांच किलोमीटर कम हो जायेगी. इस मौके पर मुखिया अखिलेश कुमार, नरेश साह, मनीष कुमार, अनिता देवी, सीताराम सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह, रामनरेश साह, अशोक सिंह, शुभम शर्मा, वीरेंद्र साह, राघव साह सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version