दो युवकों को चाकू से घायल कर लूट लिये डेढ़ लाख रुपये

नरकटियागंज : नगर के पीपरा दिऊलिया में एक युवक को चाकू मारने के बाद हमलावरों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार की है. हमलावर 10 की संख्या में हथियार से लैश थे. इस घटना में दो युवक घायल हुए है. घायल युवक पीपरा दिऊलिया निवासी सदाम हुसैन व बाबूल हुसैन को अनुमंडल अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 2:03 AM

नरकटियागंज : नगर के पीपरा दिऊलिया में एक युवक को चाकू मारने के बाद हमलावरों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना मंगलवार की है. हमलावर 10 की संख्या में हथियार से लैश थे. इस घटना में दो युवक घायल हुए है. घायल युवक पीपरा दिऊलिया निवासी सदाम हुसैन व बाबूल हुसैन को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां घायलों का इलाज जारी है. इस संबंध में घायल युवकों की मां अंजूम आरा खातून ने शिकारपुर थाने में शिकायत की है. इसमें मुहल्ले के नौशाद आलम, सनौवर आलम, सोनू तथा अरफात आलम सहित 10 अन्य लोगों को आरोपित किया है. महिला ने बताया है कि आपसी रंजिश की वजह से मंगलवार को उक्त लोग हरवे हथियार से लैस होकर उसके दरवाजे पर आये और गाली देने लगे. जब महिला का पुत्र घर से बाहर निकलकर उन्हें मना किया तो आरोपितों में से एक ने उसके पेट में चाकू मार दी, तब वह बेहोश हो गया.
उसको बचाने उसका भाई बाबूल गया तो सभी आरोपितों ने उसको भी पीटकर घायल कर दिए. उसके बाद महिला के घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये और एक पेटी को लूटकर वहां से सभी आरोपित भाग खड़े हुए. महिला ने यह भी बताया है कि उसको धमकी दी गयी है कि थाना में जाने पर आगे और बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को उक्त स्थल पर जाकर जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया गया है. शिकायत के आलोक में कार्यवाही की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version