दो सौ पीस मोबाइल बरामद, छानबीन
मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 28 के पास लावारिस हालत में एक बोरा बरामद किया. बोरे को खोला गया तो उसमें सैमसंग कंपनी का लगभग दो सौ पीस मोबाइल मिला.छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बोरा पटना से बगहा जा रही लवकुश बस से गिरा है. […]
मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 28 के पास लावारिस हालत में एक बोरा बरामद किया. बोरे को खोला गया तो उसमें सैमसंग कंपनी का लगभग दो सौ पीस मोबाइल मिला.छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बोरा पटना से बगहा जा रही लवकुश बस से गिरा है. मोबाइल पटना के व्यवसायी विवेक जायसवाल की बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी से संपर्क कर सूचना दे दी गयी है. उनहोंने कहा कि व्यवसायी के आने पर सभी मोबाइल के कागजातों की जांच-पड़ताल की जायेगी. कुछ मोबाइल डैमेज भी है.