दो आरोपितों समेत तीन गिरफ्तार

योगापट्टी : भूमि विवाद के मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 28/19 में पुलिस ने दो लोगों समेत तीन लोगों को छापेमारी कर गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के शहादतपुर निवासी सुभाष यादव व बलराम यादव के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 1:00 AM

योगापट्टी : भूमि विवाद के मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 28/19 में पुलिस ने दो लोगों समेत तीन लोगों को छापेमारी कर गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के शहादतपुर निवासी सुभाष यादव व बलराम यादव के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया गिरफ्तार आरोपितों की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी.

गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उधर नवलपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर एक फरारी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के सेमरी मन निवासी अशोक राम पिता रामदत राम के रूप में की गई है.

थानाध्यक्ष राजीव रजक ने बताया गिरफ्तार वारंटी की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गुरुवार की रात गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version