जिप पति पर रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

आदापुर : प्रखंड के हरपुर पंचायत के रामपुर गांव स्थित उच्च मध्य विद्यालय में मंगलवार को जिला पार्षद पति व सहयोगियों द्वारा प्रधान शिक्षक व सहायक के साथ रंगदारी मांगी गयी. विरोध करने पर एमडीएम का चावल फेंक दिया. वही अलमीरा में रखे सरकारी कागजात को फाड़ व कुर्सी तोड़ दी गयी.... सूचना पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2019 1:57 AM

आदापुर : प्रखंड के हरपुर पंचायत के रामपुर गांव स्थित उच्च मध्य विद्यालय में मंगलवार को जिला पार्षद पति व सहयोगियों द्वारा प्रधान शिक्षक व सहायक के साथ रंगदारी मांगी गयी. विरोध करने पर एमडीएम का चावल फेंक दिया. वही अलमीरा में रखे सरकारी कागजात को फाड़ व कुर्सी तोड़ दी गयी.

सूचना पर पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक म. जैनुल हक ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि करीब एक बजे जिला पार्षद फरीदा खातून, मो. सलाउद्दीन अंसारी व स्थानीय सद्दाम हुसैन, मेराजुल हक, अब्दुल्लाह आलम, मुन्ना आलम व सागिर आलम तीन बाइक पर सवार हो स्कूल पहुंचे. इसके रंगदारी मांगने लगे. साथ दुर्व्यवहार करने लगे. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों के पहुंचने पर वे लोग भाग गये.

सअनि संजय कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है. इधर, बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सचिव अतीकुर्रहमान, संकुल समन्वयक म. जफर घटना की निंदा की है. संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार चौबे ने बताया कि दुखद है. जिला परिषद पति से दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी.