मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों पर खर्च होंगे 58 लाख

मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंडों के परियोजना में एक-एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी परियोजनाओं को प्रति केन्द्र दो लाख रूपये की राशि मुहैया करायी है. जबकि बड़ा परियोजना होने के कारण कल्याणपुर व ढाका में दो-दो मॉडल केन्द्र बनेगें. इसकी चयन करने की जिम्मेवारी परियोजना स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 8:19 AM

मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंडों के परियोजना में एक-एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सभी परियोजनाओं को प्रति केन्द्र दो लाख रूपये की राशि मुहैया करायी है. जबकि बड़ा परियोजना होने के कारण कल्याणपुर व ढाका में दो-दो मॉडल केन्द्र बनेगें. इसकी चयन करने की जिम्मेवारी परियोजना स्तर पर सीडीपीओं को दी गयी है.

इन मापदंडों को पूरा करने वाले केंद्र होंगे चयनित
चयनित आंगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन हो, तथा केंन्द्र में शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था(चापाकल)उपल्बध हो, चयनित केन्द्र में सभी के लिए पहुचना आसान हो एवं उपयुक्त तथा आदर्श स्थान पर स्थित हो,साथ ही केन्द्र में सुपरवाइजर और कार्यकर्ता की अच्छी टीम हो और उनका कार्य उत्साहवर्धक हो. इसके अलावें कम से कम 25 बच्चों का पंजीकृत होना आवश्यक है.
दो लाख रुपये ऐसे करना है खर्च
दस प्रतिशत मरम्मत, तीस प्रतिशत मूलभूत सुविधाएं बनाने, दस प्रतिशत जरूरत के अनुसार अनुकूलन के लिए, तीस प्रतिशत बाला के लिए व बीस प्रतिशत प्रावधान जुटाने के लिए खर्च करना होगा. इस सबंध में निदेशक समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस आलोक कुमार ने सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र भेज निर्देशित किया है.

Next Article

Exit mobile version