शव को रख एनएच किया जाम

चकिया : रामडिहा निवासी मोहम्मद तसलीम अंसारी व मोहम्मद गुफरान अंसारी की डुमरा सीतामढ़ी में रहस्यमयी मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ ओझा टोला गांव स्थित एनएच 28 पर आवागमन बाधित कर दिया. वहीं, सड़क पर टायर व लकड़ी जला बोल्डर रख कर आवागमन बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 1:02 AM

चकिया : रामडिहा निवासी मोहम्मद तसलीम अंसारी व मोहम्मद गुफरान अंसारी की डुमरा सीतामढ़ी में रहस्यमयी मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ ओझा टोला गांव स्थित एनएच 28 पर आवागमन बाधित कर दिया. वहीं, सड़क पर टायर व लकड़ी जला बोल्डर रख कर आवागमन बाधित कर दिया.

इस दौरान प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाये गये. आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनों किनारे छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. प्रशासन द्वारा समझा बुझा जाम समाप्त कराया गया. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर एसपी उपेंद्र शर्मा मौजूद रहे. वहीं बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया था. जाम करीब चार घंटे तक रहा.

Next Article

Exit mobile version