चार लाख के गहने की चोरी

मोतिहारी : छतौनी में चोरों ने फिर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. धर्मसमाज जमला रोड स्थित नंदपुरी मोहल्ला में चोरों ने रिटायर्ड मार्केटिंग ऑफिसर यादो लाल राम के घर से करीब चार लाख के आभूषण की चोरी कर ली. चोर उनके घर के खिड़की का ग्रिल काट अंदर घुसे, उसके बाद कमरे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 1:32 AM

मोतिहारी : छतौनी में चोरों ने फिर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. धर्मसमाज जमला रोड स्थित नंदपुरी मोहल्ला में चोरों ने रिटायर्ड मार्केटिंग ऑफिसर यादो लाल राम के घर से करीब चार लाख के आभूषण की चोरी कर ली.

चोर उनके घर के खिड़की का ग्रिल काट अंदर घुसे, उसके बाद कमरे को अंदर से लॉक कर इतमिनान से वारदार को अंजाम दिया. गृहस्वामी को अगले दिन सुबह में घटना की जानकारी हुई. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. छतौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि सपरिवार अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. इस चोर बगल के कमरे के खिड़की का ग्रिल काट अंदर घुस गये. उस कमरे में कोई नहीं था. कमरे को अंदर से लॉक कर लिया, उसके बाद गोदरेज के आलमीरा का लॉक तोड़ उसने रखा आभूषण का पोटली चोरी कर चलते बने. बताते चले कि पिछले दो मार्च को मठियाडीह मोहल्ले में चोरों ने कुणाल कुमार चौबे के खिड़की का ग्रिल काट घर के अंदर घुस नकद व आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति गायब कर दी थी. घटना का अबतक उद्भेदन नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version