अगलगी से लाखों का नुकसान

हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के भादा पंचायत में शनिवार को रात्रि बिजली शॉट सर्किट से लगी. अगलगी में तीन झोपड़ी जलकर राख हो गये. अग्नि पीड़ित में वाड नंबर 6 के मनोज महतो, पारस महतो, नंदलाल महतो शामिल है. अग्निपीड़ित मनोज महतो ने बताया पक्का का घर बनाने के लिए नगद एक लाख घर मे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:49 AM

हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के भादा पंचायत में शनिवार को रात्रि बिजली शॉट सर्किट से लगी. अगलगी में तीन झोपड़ी जलकर राख हो गये. अग्नि पीड़ित में वाड नंबर 6 के मनोज महतो, पारस महतो, नंदलाल महतो शामिल है. अग्निपीड़ित मनोज महतो ने बताया पक्का का घर बनाने के लिए नगद एक लाख घर मे रख था जो जलकर नष्ट हो गईं.

वही चार बकरी भी जल गई. आग में कपड़ा बर्तन नकद, अनाज, जलकर राख हो गये. मुखिया अजय सहनी ने बताया कि बिजली से अचानक आग लग गयी. जब तक लोग जगकर आग पर काबू पाते तब तक तीनों घर जलकर राख हो गया. अग्निपीड़ित मनोज महतो ने बताया कि हम लोग घटना को लेकर परेशान थे. इसलिए सोमवार को स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version