हाइटेंशन तार गिरा, बचे छात्र
चनपटिया के वार्ड संख्या 07 में अहले सुबह हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
चनपटिया के वार्ड संख्या 07 में अहले सुबह हुई घटना
विद्युत विभाग पर किसी हादसेके इंतजार का लगाया आरोप
चनपटिया : शहर के वार्ड संख्या 07 में सोमवार अहले सुबह अचानक हाईटेंशन तार टूटकर सहारा बैंक के पास गिर गया. इससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीे है. वैसे सुबह में स्कूली बच्चे प्रतिदिन की तरह विद्यालय जा रहे थे, तभी यह तार टूटकर गिर गया. यह तो महज संयोग था कि स्कूली बच्चे और कुछ मजदूर इसके जद में आने से बाल-बाल बच गये.
ऐसे में आनन फानन में लोगों ने विभागीय अधिकारी से संपर्क साधने की कोशिश किया तो किसी ने फ़ोन नहीं उठाया. अंत में कुमारबाग़ ग्रिड में फ़ोन कर बिजली को तत्काल बंद कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर विभाग के जोखू मिस्त्री पहुंचकर बिजली को बंद किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंग चौक से मछलीहट्टा चौक तक जर्जर तार बदलने की कवायद वर्षों से सुर्खियों में है.
यह जर्जर तार आज भी उदासीनता के कारण खतरों को आमंत्रित कर रहा है. लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि विद्युत विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से विगत दो माह पहले ही नया पोल व तार बदल दिया. लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा किसी पोल पर कनेक्शन बॉक्स तक नहीं लगाया गया. ताकि इससे लोगों को केबल के तार से विद्युत आपूर्ति मुहैया हो सके. लोगों ने विभाग पर किसी हादसे के इंतजार का आरोप लगाया है.