एमडीएम में अनियमितता पर एचएम से जवाब-तलब

मोतिहारी : एमडीएम योजना में अनियमितता को लेकर डीपीओ एमडीएम राजकुमार शर्मा ने एनपीएस पीपरिया सुगौली व यूएमएस नकरदेई सुगौली के एचएम से जवाब-तलब किया है.... साथ ही योजना अंतर्गत संधारित पंजी, अभिलेख, कैशबुक व अभिश्रव की सत्यापित छायाप्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उक्त दोनों विद्यालयों का निरीक्षण छह मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 8:27 AM

मोतिहारी : एमडीएम योजना में अनियमितता को लेकर डीपीओ एमडीएम राजकुमार शर्मा ने एनपीएस पीपरिया सुगौली व यूएमएस नकरदेई सुगौली के एचएम से जवाब-तलब किया है.

साथ ही योजना अंतर्गत संधारित पंजी, अभिलेख, कैशबुक व अभिश्रव की सत्यापित छायाप्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उक्त दोनों विद्यालयों का निरीक्षण छह मार्च को किया गया था. डीपीओ ने बताया कि एनपीएस बक्शा पीपरिया में विद्यालय में नामांकन बच्चों की संख्या 148 है.
निरीक्षण के दिन 67 की उपस्थिति बनी थी, जबकि वास्तविक उपस्थिति 15 थी. विद्यालय में एमडीएम योजना की कोई पंजी नहीं थी. वहीं यूएमएस नकरदेई में एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं बना था. हरी सब्जीयुक्त खिचड़ी नहीं बनी थी व बच्चों को फल नहीं दिया गया था.
विद्यालय में 691 बच्चों का नामांकन है. 187 की उपस्थिति दर्ज की गयी थी पर वास्तविक बच्चों की उपस्थिति 25 थी. डीपीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी.