चाकूबाजी की घटनाओं में दो घायल, स्थिति गंभीर

मोतिहारी : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर स्थिति बताया. नगर थाना के कोल्हुअरवा मोहल्ला निवासी छात्र अवनीश कुमार कोचिंग से घर लौट रहा था कि रास्ते में सोनू कुमार कुशवाहा सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 8:09 AM

मोतिहारी : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर स्थिति बताया. नगर थाना के कोल्हुअरवा मोहल्ला निवासी छात्र अवनीश कुमार कोचिंग से घर लौट रहा था कि रास्ते में सोनू कुमार कुशवाहा सहित चार-पांच लोगों ने मिलकर चाकू मार घायल कर दिया.

घायल अवनीश छौड़ादानों थाना के जीतपुर का रहनेवाला है, जो कोल्हुअरवा में रह कर इंटर की पढ़ाई करता है. वह बुधवार सुबह कोचिंग से लौट रहा था. वहीं दूसरी घटना लखौरा थाना की है, जहां मंगलवार को बंजरिया थाना के अजगरवा से मैनेजर सहनी के घर से लखौरा ध्रुव सहनी उर्फ चोकट सहनी के यहां बारात गये थे.
कुछ लोग बारात आये ब्रह्मटोला निवासी फिरोज पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. मामले में फिरोज ने रविंद्र सहनी, धर्मेद्र सहनी, ध्रुव उर्फ चोकट सहनी को आरोपित करते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है.
नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि कोल्हुअरवा की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं लखौरा की घटना को संबंधित थाना को भेजा जायेगा. डा एचपी ठाकुर ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी है.

Next Article

Exit mobile version