पूर्वी चंपारण के 31 थानों में आगंतुक भवन बनाने का रास्ता साफ

थाना आनेवाले लोगों को मिलेगी पानी व अन्य कई सुविधाएं भवन के निर्माण पर खर्च होंगे एक लाख साठ हजार रुपये प्रति भवन निर्माण की संभावित राशि 5.17 लाख रुपये मोतिहारी : शिकायत व अन्य मामलों को लेकर थाना आनेवाले आमलोगों को बैठने सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी. इसके लिए जिलावार थानों का चयन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 8:10 AM
  • थाना आनेवाले लोगों को मिलेगी पानी व अन्य कई सुविधाएं
  • भवन के निर्माण पर खर्च होंगे एक लाख साठ हजार रुपये
  • प्रति भवन निर्माण की संभावित राशि 5.17 लाख रुपये
मोतिहारी : शिकायत व अन्य मामलों को लेकर थाना आनेवाले आमलोगों को बैठने सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी. इसके लिए जिलावार थानों का चयन किया गया है. पूर्वी चंपारण में करीब 50 थाने हैं, जिसमें 31 थानों में आगंतुक भवन का निर्माण होगा. मामले को ले सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने राशि को ले महालेखाकार को पत्र लिखा है.
भवन निर्माण की जिम्मेवारी पुलिस भवन निर्माण की होगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंपारण रेंज के मोतिहारी में 31, बेतिया में 20 और बगहा में 13 थाने हैं, जिनमें आगंतुक भवन बनेंगे.
पूर्वी चंपारण में इन भवनों के निर्माण पर खर्च होंगे 1.60 करोड़ यानि प्रति थाना भवन 5.17 लाख रुपये है. इन भवनों में थाना आनेवाले पीड़ित आगंतुक कक्ष में आवेदन लिख सकते हैं, जहां पंखा, बिजली, पानी और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल की व्यवस्था की जायेगी, ताकि वैसे लोग आगंतुक भवन में आवेदन लिख सकेंगे या अपने रिश्तेदार का इंतजार कर सकेंगे.
नये मॉडल से बने थानों में आगंतुक भवन तो है लेकिन पुराने थाना भवन में आगंतुक भवन नहीं है. निर्माण के लिए वैसे थानों को प्राथमिकता दी गयी है, जिसका अपना भूमि व भवन है. इस तरह के निर्माण से अब आमलोगों को सुविधा मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
आगंतुक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. थाना आनेवाले लोगों को भवन में सुविधाएं दी जायेंगी ताकि किसी को बैठने व लिखने में परेशानी न हो.
नैय्यर हसनैन खां, आईजी, तिरहुत रेंज

Next Article

Exit mobile version