मतदाताओं को फूल देकर मतदान के लिए किया प्रेरित

जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले अनुमंडल प्रशासन की अनोखी पहल नि:शक्त ऑटो चालक को गुलाब का फूल दे की शुरुआत अरेराज : मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले अनुमंडल प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू किया है. नि:शक्त दिवस पर स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 1:24 AM

जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले अनुमंडल प्रशासन की अनोखी पहल

नि:शक्त ऑटो चालक को गुलाब का फूल दे की शुरुआत

अरेराज : मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले अनुमंडल प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू किया है. नि:शक्त दिवस पर स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के दो विधानसभा क्षेत्र के तीन हजार नि:शक्त मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर मतदान केंद्र आने का निमंत्रण दिया गया तथा मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चौक पर शनिवार को नि:शक्त ऑटो चालक को माला व गुलाब का फूल देकर मतदान करने आने का निमंत्रण देकर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने किया. एसडीओ श्री मिश्र के नेतृव में बीडीओ मनोरंजन पांडेय,सीओ वकील सिंह, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एक हाथ मे गेंदा फूल की माला तो दूसरे हाथ मे गुलाब का फूल का थैला लेकर शहर सहित आसपास के गांवों में जाकर नि:शक्त मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर मतदान करने के लिए न्योता दिया.

वहीं अनुमंडल के सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ की उपस्थिति में आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक-शिक्षिका व बच्चों द्वारा मतदाता के घर पहुंचकर गुलाब का फूल देकर मतदान जरूर करने का निमंत्रण दिया गया. मौके पर जीपीएस सतीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, बीएलओ, सेविका, शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version