मोतिहारी : जिले के विंदवलिया के कुर्मीटोला स्थित नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की सुबह गोली मार कर जख्मी कर दिया. घायल प्रधानाध्यापिका को इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर प्रधानाध्यापिका का विवाद चल रहा था.
Bihar: 2 unidentified bike-borne assailants shot at Urmila Kunwar, Principal of a Govt Middle School, in Sangrampur police station limits of Motihari this morning. She has been admitted to a hospital under critical condition.
— ANI (@ANI) March 16, 2019
जानकारी के मुताबिक, जिले के विंदवलिया के कुर्मीटोला स्थित नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुंवर शनिवार की सुबह पैदल अपने विद्यालय जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बरई टोला के पास गोली मार दी. गोली लगने से प्रधानाध्यापिका गिर पड़ीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर की ससुराल हरसिद्धि थाने के पकड़िया गांव में है. वह बरई टोला स्थित मायके में ही रह कर स्कूल करती हैं. उन्होंने अपनी बहन की लड़की को गोद लिया है. इस लड़की की शादी मई महीने में होनेवाली है. शादी को लेकर वह ससुराल में अपने हिस्से की जमीन बेचनेवाली थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. जमीन बेचने के विवाद में ही गोली मारने की बात बतायी जा रही है.