अगलगी में आधा दर्जन घर सहित पांच लाख की संपति स्वाहा, बच्चा झुलसा

आधा दर्जन मवेशी जले, अग्निशामक दस्ते ने पायाआग पर काबू चिरैया : थाना क्षेत्र के खोढ़ा गांव में गुरुवार की रात अचानक लगी आग में एक लाख नगद सहित करीब पांच लाख की संपत्ति जल गयी. वहीं आधा दर्जन बकरियां जल मरी. अग्निपीड़ित रामा राय का तीन वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार आंशिक रूप से झुलस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:48 AM

आधा दर्जन मवेशी जले, अग्निशामक दस्ते ने पायाआग पर काबू

चिरैया : थाना क्षेत्र के खोढ़ा गांव में गुरुवार की रात अचानक लगी आग में एक लाख नगद सहित करीब पांच लाख की संपत्ति जल गयी. वहीं आधा दर्जन बकरियां जल मरी. अग्निपीड़ित रामा राय का तीन वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार आंशिक रूप से झुलस गया. आगलगी की घटना में राजेन्द्र राय, देवनन्द राय, रामाकांत राय, राजकिशोर राय, रामा राय और सिंहासन राय का आवासीय घर जल सहित घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर सहित स्वर्णाभूषण भी जल गया. घटना के समय सभी अग्निपीड़ित अष्टयाम में भाग लेने गये थे.

आगलगी के दौरान गैस सिलिंडर में आग पकड़ने के कारण आग काबू पाना मुश्किल हो गया. सूचना पर पहुंचे अग्निशामक दस्ते ने आग पर काबू पाया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार खुलेआसमान के नीचे रहने को विवश है. मुखिया इनरमन यादव ने कहा कि थाना और अंचल को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने पीड़ितों को विशेष आवास योजना के तहत आवास देने की मांग किया है.

अगलगी में लगभग चार दर्जन घर राख : गोविन्दगंज. मलाही थाना के चटिया बड़हरवा पंचायत के वार्ड नं बारह स्थित बड़हरवा बांध के पास शनिवार की शाम अचानक लगी आग से लगभग चार दर्जन घर सहित लगभग एक करोड़ की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गई।उक्त घटना में गैस सिलेंडर फटने की आवाज से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई.

आग बुझाने में जुटे लोग भागकर बांध पर पहुँच गये. उक्त घटना में रौशन सहनी का ट्रैक्टर, विक्रम सहनी का बाइक,कनही सहनी का बैलगाड़ी,तीन बकरी व गाय , कपड़ा अनाज आभूषण, वर्तन सहित लगभग एक करोड़ की संपति जलकर राख हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो वाहन मौके पर पहुंची लेकिन आग के सामने पानी कम पड़ गया. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र, बीडीओ मनोरंजन पांडेय, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पहुँच पीड़ितों से मिलकर सहायता देने का आश्वासन दिया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित दियरा खेत मे मजदूरी करने के गये थे इसी बीच घर मे आग लग गई. पीड़ित दौड़कर घर तक पहुँचे तबतक सबकुछ खाक हो गया था. पीड़ितों में संपत सहनी, विक्रमा सहनी, विनेश सहनी, हरिंदर यादव, राजेन्द्र यादव, जयनारायण यादव,बिगू यादव,किशोर यादव, गुड्डू यादव सहित चार दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया.

फिलहाल पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गये थे. समाचार प्रेषण तक पिडितो को सरकारी सहायता नही मिल सकी थी. वहीं आदर्श आचार संहिता लागू होने से जनप्रतिनिधि भी पीड़ितों से अलग रहे. सीओ श्री सिंह ने सूची तैयार होने के बाद सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version