ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, विरोध में जाम

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को किया जाम केसरिया थाने के सिसवा पटना का रहनेवाला था रामाशंकर डीएसपी व एसडीओ की पहलपर टूटा जाम कोटवा : थाना के दिपउ एनएच 28 पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गयी. एक अन्य घायल हो गया. मृतक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 1:49 AM

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को किया जाम

केसरिया थाने के सिसवा पटना का रहनेवाला था रामाशंकर
डीएसपी व एसडीओ की पहलपर टूटा जाम
कोटवा : थाना के दिपउ एनएच 28 पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गयी. एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान केसरिया थाने के सिसवा पटना निवासी रामाशंकर पांडेय (50) के रूप में हुई है. वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से अपने संबंधी के ईंट चिमनी पर काम करने जा रहे थे. घटना से नाराज लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया गया. जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, कोटवा थानाध्यक्ष गौतम कुमार, डुमरियाघाटथानाध्यक्ष अभिनव दुबे व ग्रामीणबीरेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, अतुल सिंह, बिन्नू सिंह सहित अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version