शराब पीने से मना किया तो पत्नी का गला दबाया, मौत

पति के जुआ खेलने व शराब पीने से परेशान थी पत्नी तीन के खिलाफ मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के कवलपुर में एक शराबी व जुआड़ी पति ने अपने मां व भावे के साथ मिलकर पत्नी की पीट-पीट व गला दबा हत्या कर दी. मृतका का इतना कसूर था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 1:04 AM

पति के जुआ खेलने व शराब पीने से परेशान थी पत्नी

तीन के खिलाफ मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के कवलपुर में एक शराबी व जुआड़ी पति ने अपने मां व भावे के साथ मिलकर पत्नी की पीट-पीट व गला दबा हत्या कर दी. मृतका का इतना कसूर था कि वह अपने पति को शराब पीने और जुआ खेलने को मना कर रही थी.
मामले में मृतका के पिता मुजफ्फरपुर बरुराज थाना अंतर्गत मानिकपुर निवासी धनई महतो ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि अपनी पुत्री रूपांति देवी उर्फ गुजरी की शादी 25 वर्ष पूर्व कवलपुर डीह के स्व. सुकदेव महतो के पुत्र श्रवण महतो से की थी, जिसे दो पुत्र कृष्णा (12), दीपक (9) तथा एक पुत्री सुरेखनी (7) वर्ष की है. दामाद हमेशा शराब पीता और जुआ खेलता है. इसी बात को लेकर पत्नी से खफा पति ने अपनी मां मु. धरोहरी व भावो आरती देवी के साथ मिलकर पीट-पीट गला दबा उसकी निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति सहित अन्य फरार है.
कवलपुर निवासी श्रवण जुआ खेलकर रविवार की देर शाम घर आया था, जिसका विरोध करते हुए उसकी पत्नी जुआ खेलने से मना करने लगी. इसको लेकर दोनों के बीच ही तू-तू-मैं-मैं होने लगी. बाद पति ने साथ सास एवं देवरानी ने मिलकर पीट-पीट कर गला दबा कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पति सहित अन्य आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version