मोतिहारी : दो की हत्या के बाद हंगामा, तोड़फोड़-आगजनी

डीएसपी व थानाध्यक्ष को बनाया बंधक, किया पथराव एसपी की स्कॉट गाड़ी व डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त बनकटवा/घोड़ासहन (मोतिहारी) : घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े दो लोगों को गोलियों से भून डाला. दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतकों में राजवाड़ा वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 7:34 AM

डीएसपी व थानाध्यक्ष को बनाया बंधक, किया पथराव

एसपी की स्कॉट गाड़ी व डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त

बनकटवा/घोड़ासहन (मोतिहारी) : घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े दो लोगों को गोलियों से भून डाला.

दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतकों में राजवाड़ा वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य पति सियाराम महतो व कसबा कदमवा का शंभू प्रसाद यादव शामिल हैं. घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है. अपराधी एक बाइक पर दो की संख्या में थे.

घटना को अंजाम देकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले. एक साथ दो लोगों की हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने थाना गेट के पास टायर जला सड़क को जाम कर पुलिस पर पथरवा किया. इसमें एसपी की स्कॉट गाड़ी व सिकरहना डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.

नाराज लोगों ने सिकरहना डीएसपी आलोक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रौशन को बंधक बना लिया. वहीं थाना परिसर में तोड़फोड़ करते हुए बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया. घोड़ासहन बाजार की तमाम दुकानें बंद हो गयीं. एक घंटे तक घोड़ासहन रणक्षेत्र में तब्दील रहा.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. मौके पर पहुंचे एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने नाराज लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ, तब जाकर शाम के एक्का-दुक्का दुकानें खुलीं.

Next Article

Exit mobile version