छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने पीटा
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव के पास मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. घायल छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि परीक्षा देकर वापस अपने घर संवरिया लौट रही थी. बीच रास्ते में प्यास लगी तो […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव के पास मनचलों ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. घायल छात्रा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि परीक्षा देकर वापस अपने घर संवरिया लौट रही थी. बीच रास्ते में प्यास लगी तो बसवरिया में रूक नल पर पानी पीने गयी.
इस दौरान बसवरिया के ही संदीप यादव, राहुल कुमार के साथ्थ दो अन्य युवकों ने आकर छेड़खानी की. विरोध करने पर बीच सड़क पर पटकर कर पीटा. गले हनुमानी लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
दो माह पूर्व अपहृत नाबालिग बरामद
मधुबन : थाना क्षेत्र के एक गांव से दो माह पूर्व अपहृत एक नाबालिग को पुलिस ने सोमवार की संध्या बरामद किया है. विगत दो माह पहले उक्त नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया था. दो दिन बाद से मोबाइल नम्बर 9769447501,6369605312 व 9525221679 से काल करके अपहर्ताओं ने अपहृता का आधार कार्ड मांगा जाने लगा, जिसके बाद अपहृता के पिता ने थाने में मामला दर्ज
कराया था.