भाजपा विधायक के घर पर शराबियों ने किया हंगामा, जान मारने की दी धमकी, अंगरक्षक का हथियार छीनने का प्रयास

पताही : चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के पैतृक गांव पताही बखरी में होली के दिन तीन शराबियों ने धावा बोल जमकर हंगामा किया. नशे में धुत शराबियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, उनके सरकारी अंगरक्षक भोगेंद्र राम से हथियार छीनने का भी प्रयास किया. सूचना पर थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2019 7:08 PM

पताही : चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के पैतृक गांव पताही बखरी में होली के दिन तीन शराबियों ने धावा बोल जमकर हंगामा किया. नशे में धुत शराबियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, उनके सरकारी अंगरक्षक भोगेंद्र राम से हथियार छीनने का भी प्रयास किया. सूचना पर थानाध्यक्ष विकास तिवारी विधायक के आवास पर पहुंच मामले की छानबीन की.

थानाध्यक्ष ने बताया कि अंगरक्षक के बयान पर बखरी के राजीव पांडेय, राजेश पांडेय व विनोद साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, विधायक लालबाबू गुप्ता गुरुवार को 2:45 बजे घर पहुंचे. इस दौरान तीनों आरोपित शराब की नशे में धुत होकर आये और हंगामा करते हुए गेट पीटने लगे. हल्ला सुन अंगरक्षक भोगेंद्र बाहर निकला, तो तीनों आरोपित उससे उलझ गये. उससे हथियार छीनने की कोशिश की. ग्रामीण इकठ्ठा हुए, तो तीनों गाली-गलौज करते हुए भाग निकले.

थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक ने फोन कर बताया था कि तीन लोग शराब पीकर दरवाजे पर हंगामा कर रहे हैं. सूचना पर पहुंचे तो सभी फरार हो चुके थे. अंगरक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी आरोपित विनोद साह की पत्नी के आवेदन पर दर्ज की गयी है. उसकी पत्नी ने अंगरक्षक पर घर में घुस कर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उसने आरोप लगाया है कि अंगरक्षक भोगेंद्र नशे में घर में घुस कर गलत करने का प्रयास किया.

क्या कहते हैं विधायक

चिरैया के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि होली के दिन तीन बदमाश शराब के नशे में घर पर पहुंच हंगामा करते हुए जान से मारने की धमकी दी. हल्ला सुनकर अंगरक्षक बाहर निकला, तो उससे हथियार छीनने का प्रयास बदमाशों ने किया.

क्या कहते हैं अधिकारी

पकड़ीदयाल के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version