अगलगी में लाखों की क्षति

घोड़ासहन : प्रखंड के विजयी पंचायत के कचहरिया टोला मे बुधवार को अगलगी की घटना मे चार घर जल कर राख हो गये तथा उसमें रखे सामान व नकद समेत लगभग चार लाख रुपये का सामान स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार दोपहर में पहले भरत पटेल के घर मे अचानक आग लग गयी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2019 1:53 AM

घोड़ासहन : प्रखंड के विजयी पंचायत के कचहरिया टोला मे बुधवार को अगलगी की घटना मे चार घर जल कर राख हो गये तथा उसमें रखे सामान व नकद समेत लगभग चार लाख रुपये का सामान स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार दोपहर में पहले भरत पटेल के घर मे अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ग्रामीण पहुंचते इसके पहले ही बगलगीर महेंद्र पटेल, नागेंद्र पटेल एवं समल साह के घर राख हो गये. काफी मशक्त के बाद लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. संवाद प्रेषण तक घटना की सूचना अंचल कार्यालय को नहीं दी जा सकी थी. मुखिया मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि की है.

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के कुसमहवा बाजार स्थित बरेवा निवासी राकेश कुमार की मिठाई दुकान में आग लग जाने से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जल कर राख हो गये थे. घटना से दुकान में रखे मिठाई सहित फर्नीचर जल गये. दूसरी तरफ भंडार पंचायत के खरीहनियां निवासी अमीरी साह के घर में आग लगने से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गई.