युवक को चाकू मार कर किया घायल, प्राथमिकी
मोतिहारी : शहर के मिस्कॉट मोहल्ला में मो परवेज को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि जेनरल स्टोर्स की दुकान पर खड़ा था. इस दौरान बनियापट्टी का मो. लाडले दुकान […]
मोतिहारी : शहर के मिस्कॉट मोहल्ला में मो परवेज को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को बताया है कि जेनरल स्टोर्स की दुकान पर खड़ा था. इस दौरान बनियापट्टी का मो. लाडले दुकान पर आकर ठंडा व सिगरेट खरीदा. ठंडा पीने के बाद बोतल फोड़ दिया. ऐसा करने से मना किया तो चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. पॉकेट से पांच सौ नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.