महिला सहित चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला

मोतिहारी : संग्रामपुर थाने के श्यामपुर बरवा गांव में एक महिला सहित चार लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों में श्रीराम महतो, रूपेश महतो, उषा देवी व भोला महतो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर श्रीराम महतो ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 1:10 AM

मोतिहारी : संग्रामपुर थाने के श्यामपुर बरवा गांव में एक महिला सहित चार लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों में श्रीराम महतो, रूपेश महतो, उषा देवी व भोला महतो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना को लेकर श्रीराम महतो ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण बिंदा महतो, रामस्वरूप महतो, रामाधार महतो, हरेंद्र महतो, पारस महतो, विनोद महतो सहित अन्य को आरोपित किया है.

उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठे थे. इस दौरान उपरोक्त आरोपियों ने रॉड व फरसा से मार घायल कर दिया. घर में घुस आभूषण व नकद सहित अन्य सामान लूटने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को संग्रामपुर थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version