मोतिहारी : कोटवा थाने के एक गांव में डायन का आरोप लगा मां व बेटे को बेरहमी से पीटा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता के पुत्र ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण चुमन यादव, भाग्यनारायण यादव, सुनरदेव यादव, रामबाबू यादव, शिवनाथ यादव, बचन यादव सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगा गाली गलौज की. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. बचाने आयी मां के साथ भी मारपीट की.
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही घर में घुस नकद व आभूषण सहित करीब एक लाख की सम्पत्ति भी लूटने का आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने कहा कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.