पिस्तौल का भय दिखा बाइक सवार से छीना कैश व मोबाइल
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मिशन चौक से आगे आयुर्वेद कॉलेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने संजय सिंह से पिस्तौल का भय दिखा 20 हजार कैश के अलावे सोने की अंगूठी व चेन छीन लिया. विरोध करने पर बट से मार उसे घायल कर दिया. संजय पकड़ीदयाल के धनौजी गांव का रहने वाला है. […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मिशन चौक से आगे आयुर्वेद कॉलेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने संजय सिंह से पिस्तौल का भय दिखा 20 हजार कैश के अलावे सोने की अंगूठी व चेन छीन लिया. विरोध करने पर बट से मार उसे घायल कर दिया. संजय पकड़ीदयाल के धनौजी गांव का रहने वाला है.
अमर छतौनी मिनश कम्पाउंड मोहल्ले में परिवार के साथ रहता है. घटना को लेकर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि रविवार को बाइक से धनौजी अपने घर जा रहा था. इस दौरान आयुर्वेद कॉलेज के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने घेर लिया. पिस्तौल का भय दिखा अंगूठी, चेन व पॉकेट से पर्स निकाल लिया. पर्स में 19 हजार आठ सौ कैश था.
विरोध करने पर पिस्तौल की बट से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसने अपराधियों की पहचान प्रमोद कुमार, अंकित कुमार, सुबोध कुमार व प्रियरंजन कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.