पांच लोगों के घर में लगायी आग
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शिवशंकर ठाकुर के फूस के घर में आग लगा दी गयी. शिवशंकर के साथ उसके चाचा हरिशंकर ठाकुर, हरेश ठाकुर, भाई नंदकिशोर ठाकुर व राकेश ठाकुर के भी घर जल गये. इसमें लाखों की क्षति बतायी जा रही है. घटना को लेकर […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शिवशंकर ठाकुर के फूस के घर में आग लगा दी गयी. शिवशंकर के साथ उसके चाचा हरिशंकर ठाकुर, हरेश ठाकुर, भाई नंदकिशोर ठाकुर व राकेश ठाकुर के भी घर जल गये. इसमें लाखों की क्षति बतायी जा रही है.
घटना को लेकर शिवशंकर ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि घरारी की जमीन पर बंटवारे को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है. आशंका जतायी है कि जमीन हड़पने के लिए आगजनी की घटना को पट्टीदारों ने अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
अगलगी में दो घर जले : पताही. थाना क्षेत्र के बेतौना पंचायत के खुटौना गांव में बुधवार की देर रात अचानक आग लगने से दो फूस का घर जलकर नष्ट हो गये. साथ ही घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, लकड़ी सहित हजारों के सामान जलकर राख हो गये हैं. अग्नीपीड़ितों में पुनी बैठा व अनूप बैठा शामिल है. पीड़ित परिवारों ने अंचल कार्यालय को आवेदन देकर घटना की सूचना दी है. सीओ रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर सहायता राशि मुहैया करायी जाएगी.