सदर अस्पताल में पेडिएट्रिक आइसीयू की हुई शुरुआत

मोतिहारी : सदर अस्पताल के पेडिएट्रिक आईसीयू का सिविल सर्जन डाॅ बीके सिंह ने सोमवार की देर शाम उद्घाटन किया. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण में इस तरह की पेडिएट्रिक आईसीयू नहीं है. यह पूरी तरह से अत्याधुनिक मशीनों से लैस है. इसके लिए अलग से तीन चिकित्सकों को प्रभार सौंपा गया है, जिनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:51 AM

मोतिहारी : सदर अस्पताल के पेडिएट्रिक आईसीयू का सिविल सर्जन डाॅ बीके सिंह ने सोमवार की देर शाम उद्घाटन किया. बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण में इस तरह की पेडिएट्रिक आईसीयू नहीं है. यह पूरी तरह से अत्याधुनिक मशीनों से लैस है.

इसके लिए अलग से तीन चिकित्सकों को प्रभार सौंपा गया है, जिनमें डाॅ अमृतांशु कुमार, डाॅ पंकज कुमार तथा डाॅ अनिल कुमार सिन्हा शामिल है. डाॅ अमृतांशु को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त छह प्रशिक्षित नर्सों को तैनात किया गया है.
यह पेडिएट्रिक आईसीयू पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें एक प्रोटेबल वेंटिलेटर, पांच बड़ा वेंटिलेटर, 10 मानिटर तथा सभी प्रकार की आधुनिक जांच मशीन लगायी गयी है. इस आइसीयू में पूरे दो करोड़ के उपक्रम लगाये गये हैं.
क्या है पेडिएट्रिक आईसीयू
इस आईसीयू में एक वर्ष से लेकर 12 वर्ष के बच्चों को भर्ती किया जा सकता है. जो हर्ट से कमजोर हो या फिर सांस लेने में परेशानी हो. इसके अतिरिक्त मिर्गी, किडनी या हर्ट के मरीज हो. इन्फेक्शन लगे मरीजों का यहां ईलाज होता है. इस मौके पर डाॅ आरके वर्मा, डाॅ विनय कुमार, डाॅ नागमणि सिंह, डाॅ अमित कुमार, डाॅ अरशद कमाल, भंडारपाल ब्रजभूषण श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version