दो लाख में प्रधान शिक्षिका की हत्या का हुआ था सौदा, शूटर गिरफ्तार
अरेराज : प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर गोलीकांड का डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने एक सप्ताह में खुलासा कर शूटर को बाइक सहित गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शूटर गोविंदगंज थाना क्षेत्र का अशोक पांडेय है, जिसे पुलिस इंस्पेक्टर मधुरेन्द्र कुमार व ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने गोलीकांड में प्रयुक्त […]
अरेराज : प्रधान शिक्षिका उर्मिला कुंवर गोलीकांड का डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने एक सप्ताह में खुलासा कर शूटर को बाइक सहित गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शूटर गोविंदगंज थाना क्षेत्र का अशोक पांडेय है, जिसे पुलिस इंस्पेक्टर मधुरेन्द्र कुमार व ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने गोलीकांड में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि घटना के दिन जेल से फोन पर बार-बार संपर्क किए गये नम्बर से खुलासा हुआ. गिरफ्तार शूटर अशोक ने पुलिस के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बंद मनोज सिंह ने प्रधान शिक्षिका की हत्या करने के लिए डेढ़ माह पूर्व दो लाख में सौदा तय किया था.