बिहार : दो बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से 6 लाख रुपये की लूट
मोतिहारी/छपरा : बिहार में मंगलवार को अलग-अलग वारदातों में अपराधी दो बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से छह लाख रुपये से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गये. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना अंतर्गत दिलावरपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रमोद कुमार से अज्ञात अपराधी तीन […]
मोतिहारी/छपरा : बिहार में मंगलवार को अलग-अलग वारदातों में अपराधी दो बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से छह लाख रुपये से अधिक की राशि लूटकर फरार हो गये. पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना अंतर्गत दिलावरपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रमोद कुमार से अज्ञात अपराधी तीन लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.
केसरिया थाना प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि अपराधियों की संख्या चार थी. बैग में प्रमोद का एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी था. उन्होंने बताया कि प्रमोद उक्त राशि पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर के साहेबगंज स्थित एक एटीएम से निकालकर दिलावरपुर गांव स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. कंचन ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सारण जिला के मांझी थाना अंतर्गत झखरा गांव के समीप अज्ञात अपराधी मंगलवार को शीतलपुर गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से तीन लाख 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. मांझी थाना प्रभारी नीरज मिश्रा ने बताया कि संजय यादव ताजपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से उक्त राशि की निकासी कर शीतलपुर के लिए रुपये रवाना हुए थे तभी रास्ते में झखरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी तीन लाख 15 हजार रुपये से भरा बैग उनसे छीनकर फरार हो गये.