14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार बाइक लूटनेवाले सात गिरफ्तार, बाइक बरामद

रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल व मोबाइल बरामद मोतिहारी/रक्सौल : रक्सौल-घोड़ासहन नहर पथ में मुकेश कुमार को गोली मार बाइक लूटने वाले सात अपराधी पकड़े गये. उनके पास से लूटी गयी बाइक के अलावा एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल व आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने वारदात के करीब चार घंटे के […]

रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल व मोबाइल बरामद

मोतिहारी/रक्सौल : रक्सौल-घोड़ासहन नहर पथ में मुकेश कुमार को गोली मार बाइक लूटने वाले सात अपराधी पकड़े गये. उनके पास से लूटी गयी बाइक के अलावा एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल व आधा दर्जन मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने वारदात के करीब चार घंटे के अंदर अपराधियों को हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में एक नेपाल व एक पश्चिमी चंपारण के रहनेवाले हैं, जबकि पांच अपराधी मोतिहारी जिले के विभिन्न जगहों के रहने वाले है.
उनका अबतक किसी थाने में आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.नया गिरोह बना अपराध की शुरुआत की थी.पहली घटना को अंजाम देने के चंद घंटे बाद ही पकड़े गये.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शहर के श्रीकृष्ण नगर का विशाल कुमार उर्फ प्रियांशु, नेपाल बारा के बड़की फुलवरिया सनफुलवा का संदीप कुमार, आदापुर श्यामपुर बाजार के अभिषेक कुमार, पश्चिमी चंपारण गौनाहा के मो अरबाज, महुआवा कोरैया के मंकेश पांडेय, हरपुर बेलवा के सुमित कुमार व रोहित कुमार शामिल है. अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. बताया है कि हथियार का ट्रीगर लूज था. बाइक लूटने के दौरान गलती से गोली चल गयी. बाइक लूट नेपाल में बेचने का प्लान था.
इससे पहले पुलिस ने छापेमारी की, जहां एक-एक कर सभी पकड़े गये. छापेमारी में रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा, रक्सौल इंस्पेक्टर मो अयूब, आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य शामिल थे. बताते चले कि नोनियाडीह के मुकेश कुमार सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के आसपास रक्सौल से बाइक से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान रक्सौल-घोड़ासहन पथ में अपराधियों ने गोली मार उसकी बाइक लूट ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें