दो गुटों के बीच झड़प

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढ़वा गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इसमें ज्योतिनाराण प्रसाद के अलावा मदन प्रसाद व उमेश प्रसाद घायल हुए हैं. वहीं ज्योतिनाराण के परिवार वालों को भी चोटें आयी है. इस संबंध में दोनों गुटों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मदन प्रसाद ने बताया कि दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:24 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोढ़वा गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इसमें ज्योतिनाराण प्रसाद के अलावा मदन प्रसाद व उमेश प्रसाद घायल हुए हैं. वहीं ज्योतिनाराण के परिवार वालों को भी चोटें आयी है. इस संबंध में दोनों गुटों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मदन प्रसाद ने बताया कि दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान अरविंद प्रसाद, दशरथ प्रसाद, ज्योतिनारायण प्रसाद के अलावा तीन-चार अज्ञात पहुंच गाली गलौज की. विरोध करने पर हत्या की नियत से गोली चला दी. संयोग से गोली कीच कर गयी, उसके बाद सभी ने मिल कर बेरहमी से पीटा. बचाने आये पड़ोसी उमेश प्रसाद पर भी हमला कर दिया. पांच लाख की रंगदारी मांगी.

नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. वहीं, जयोतिनारायण ने बताया कि पुत्री के साथ पूजा कर शनिचरा टोला से वापस लौट रहा था. दरवाजे पर पहुंचा तो मदन प्रसाद, अजय कुमार, शंभु प्रसाद, राजू कुमार, मिंटु कुमार, राज करण कुमार सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर पहुंच ईंट-पत्थर बरसाया. अजय ने टाटा सूमो से कुचल मारने का प्रयास किया. पुत्री की शादी नहीं होने देने की धमकी दी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version