ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति
मोतिहारी : मौसम का मिजाज बदलने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान जिले में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. वही कई प्रखंडों में ओलावृष्टि की सूचना है. देहाती इलाकों में तेज हवा के कारण लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी है. आंधी में कई जगह झोपड़ी गिरे हैं. वही भारी […]
मोतिहारी : मौसम का मिजाज बदलने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान जिले में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. वही कई प्रखंडों में ओलावृष्टि की सूचना है. देहाती इलाकों में तेज हवा के कारण लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी है. आंधी में कई जगह झोपड़ी गिरे हैं. वही भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से खेत में लगे गेहूं एव दलहनी फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वही आम व लीची के मंजर को क्षति हुई है.
कृषि विभाग के मुताबिक मोतिहारी सहित आसपास के प्रखंडों में तकरीबन दस एमएम तक बारिश रिकॉड की गयी है. इस दौरान तेज हवा चलने से खेत में लगे फसलों के गिरने की सूचना है.
वही कई जगह भारी ओलावृष्टि से आम व लीची के मंजर गिर गये हैं. इससे बागवानी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश व ओला वृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार ने किसानों को मौसम साफ होने पर कटे गये गेहूं फसल को सूखा व्यवस्थित करने की सलाह दी है. मौसम विभाग पूसा के मुताबिक दस अप्रैल तक सतर्क रहने की बात कही है. इस दौरान काटे गये फसल को व्यवस्थित करने एवं खेत में लगे फसल की कटनी नहीं करने के साथ फसलों की तत्काल फसलों की सिंचाई नहीं करने की सलाह दी है.
बारिश व तेज हवा से चरमरायी बिजली आपूर्ति : मोतिहारी. उमड़ते-घुमड़ते बादलों के बीच शनिवार दोपहर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के कारण कई फीडरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जिसके कारण आमलोगों को परेशानी हुई. हवा के साथ बारिश करीब 45 मिनट तक रही.इससे जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं बिजली न रहने के कारण पानी के लिए लोग परेशान रहे.
विभाग के अनुसार तुरकौलिया, माधोपुर, बंजरिया उपकेंद्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, जिसके कारण करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है. तुरकौलिया उपकेंद्र से तुरकौलिया बाजार, कवलपुर, बैरिया वहीं माधोपुर से सुगौली, बंजरिया फीडर से चैलाहा, जटवा-जनेरवा, सिसवनिया आदि में बिजली ठप रही.
हालांकि देर शाम तक सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. इधर शहर के बेलिसराय उपकेंद्र में तार के उलझ जाने के कारण पूरे दिन बिजली ठप रही, जिसके कारण सदर अस्पताल, नगर थाना, श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, गायत्री नगर आदि मोहल्लों में शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. अधिकारी हवा से उलझे तारों को खोजने में स्वयं उलझे रहे. सहायक अभियंता सुनिल कुमार ने बताया कि थोडी देर के लिए आंधी के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी. अधिकांश ईलाकों में आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. शहर के बेलिसराय उपकेंद्र से जुड़े अस्पताल फिडर में तार उलझने के कारण आपूर्ति प्रभावित है, जिसे ठीक किया जा रहा है.