20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए आफत की ओलावृष्टि

मोतिहारी : जिले के सीमाई व पूर्वी भाग में मंगलवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई है. तेज हवा से कई झोपड़ीनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं गेहूं, दलहन व आम-लीची फसल को काफी नुकसान हुआ है. चिरैया के शिकारगंज, हराज, पकड़ीदयाल, सिकरहना, घोड़ासहन सहित अन्य प्रखंडों में ओलावृष्टि […]

मोतिहारी : जिले के सीमाई व पूर्वी भाग में मंगलवार को तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से भारी क्षति हुई है. तेज हवा से कई झोपड़ीनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं गेहूं, दलहन व आम-लीची फसल को काफी नुकसान हुआ है. चिरैया के शिकारगंज, हराज, पकड़ीदयाल, सिकरहना, घोड़ासहन सहित अन्य प्रखंडों में ओलावृष्टि के साथ बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

चिरैया : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज हवा के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. वहीं जमकर बारिश भी हुई. हैं. ओलावृष्टि व बारिश से किसानों के गेहूं व मक्का की फसलें नष्ट हो गयी, जिससे किसानों मे मायूसी है. किसान विश्वनाथ राय, दुलारचंद प्रसाद, वकील राय, जयमंगल राम, रामकिशोर यादव सहित अन्य ने बताया कि मौसम के बेरूखी गेहूं फसल पक गया है, जो ओलावृष्टि से बुरी तरह नष्ट हो गया है.
किसानों ने इसकी सूचना अंचल व प्रखंड कार्यालय को दे दिया है. बंजरिया : प्रखंड क्षेत्र में आंधी-पानी के साथ भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई, जिससे रबी फसल को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से गेहूं, दलहन, तेलहन सहित आम व लीची फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है. किसान खेतों में लगी फसल के क्षति से काफी चिंतित है. मधुबन : कभी बाढ़, कभी सुखाड़ से खरीफ फसल चौपट हो रही है.
तो इस बार कुदरत का कहर रबी फसल के लिये आफत साबित हो रहा है. मंगलवार को इलाके में भीषण बर्फबारी ने किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 2016 से लेकर 2019 तक साल किसानों के लिये कष्टदायक रहा है. हिमपात से हजारों हेक्टेयर में लगे गेहूं बर्बाद हो गया. किसान चंदेश्वर सिंह, धर्मनाथ तिवारी, कामेश्वर कुशवाहा, मो. अनवर, राजेश यादव ने कहा कि प्रकृति की मार से अब त्राहिमाम कर रहे है.
फेनहारा. प्रकृति की मार एक बार फिर किसानों पर पड़ी है. मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से तेज हवा व बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रखंड में भारी नुकसान हुआ है. इसमें गेहूं, मक्का, हरी सब्जी, मसूर, अरहर, आम के फसल को भारी नुकसान हुआ है. वही सीमेंट से बने एलबेस्टर, खपरैल घर व फूस से बने घर को काफी क्षति हुई है. बीएओ मुनेश्वर सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि व तेज बारिश से नुकसान के आकलन के लिए सभी कृषि सलाहकार, को-ऑर्डिनेटर, एटीएम को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में हुए नुकसान का जल्द रिपोर्ट करे. रिपोर्ट आने के बाद जिला में भेज दिया जायेगा.
ओलावृष्टि से खेत मे बंधे कई मवेशी भी जख्मी हो गये. सीओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारी को रिपार्ट करने को कहा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घोड़ासहन : मौसम के बदले मिजाज का असर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में दिखा. तेज हवा के साथ मूसलधार बारिश हुई. वहीं कहीं छोटे तो कहीं बड़े ओले भी गिरे हैं.
बारिश और ओले से गेहूं के फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. किसानों का कहना है कि पानी और ओले पड़ने से गेहूं के दाने गिर जायेंगे. फसल के भीगने के कारण खेत में काट कर रखे फसल के सूखने का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं ओलावृष्टि का असर आम फसल पर भी कहर बन कर गिरा. आम फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं मक्का तथा सब्जी की खेती को भी भरी क्षति पहुंचने की सूचना है. गुरमिया की मुखिया इंदु देवी ने बताया कि पंचायत के ननोरा, गुरमिया,महुआही में आम, गेहूं तथा मक्का फसल को नुकसान हुआ है. बगही भेलवा पंचायत के वार्ड सदस्य कांति देवी ने बताया कि गिधौना, भेलवा आदि गांवों में ओला गिरने से आम, गेंहू की फसल को काफी क्षति पहुंचा है. बीएओ शिलानाथ झा ने बताया कि पूर्व में हुए ओलावृष्टि से जिले को 12 प्रतिशत क्षति का रिपोर्ट भेजा गया था. पुनः मंगलवार को हुई क्षति के रिपोर्ट के लिए पंचायतों में किसान सलाहकारों को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें