पेट पर गंभीर चोट लगने से किडनी डैमेज
मोतिहारी : पहाड़पुर थाने के कमालपिपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर कुंदन प्रसाद पर जानलेवा हमला किया गया. फरसा से मार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. बचाने गये उसके भाई नारायण प्रसाद व भतीजा रूपक कुमार को भी जान से मारने की कोशिश की गयी. दोनों के सिर पर लाठी से […]
मोतिहारी : पहाड़पुर थाने के कमालपिपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर कुंदन प्रसाद पर जानलेवा हमला किया गया. फरसा से मार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. बचाने गये उसके भाई नारायण प्रसाद व भतीजा रूपक कुमार को भी जान से मारने की कोशिश की गयी. दोनों के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया.
कुंदन घटनास्थल पर ही मूर्छित होकर गिर पड़ा, जबकि उसके भाई व भतीजे ने भागकर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. घायलों को पहाड़पुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कुंदन की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा. सदर से उसे पटना रेफर कर दिया गया. डॉक्टर का कहना है कि अधिक रक्तस्राव व पेट में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी एक किडनी काम करना बंद कर दिया है. घटना को लेकर नारायण प्रसाद ने पहाड़पुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें प्रभुशरण प्रसाद, राज कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुधा देवी सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि विवादित जमीन पर गेहूं की फसल लगी थी. शांति व्यवस्था भंग होने के कारण कोर्ट ने उक्त जमीन पर 144 लगा दिया था. इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपी हथियार के बल पर गेहूं की फसल काट दौनी करवा रहे थे. कुंदन उनसे पूछने गया तो फरसा से सिर पर हमला किया, उसके बाद लाठी से मार उसे अधमरू कर दिया.
हल्ला सुनकर रूपक के साथ उसे बचाने गया तो दोनों की बेरहमी से पिटाई की. गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. इधर प्रभु शरण प्रसाद ने भी कुंदन, रूपक, नारायण प्रसाद सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.