झीलपुल डायवर्सन पर जाम से लोग हलकान
स्कूली बच्चों व मरीजों को हो रही ज्यादा परेशानी डायवर्सन पर बना गड्ढा बन रहा जाम का कारण मोतिहारी : शहर को जोड़नेवाला झील पुल का डायवर्सन लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. डायवर्सन में बने गड्ढे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस कारण स्कूली बच्चे व मरीजों को खासा […]
स्कूली बच्चों व मरीजों को हो रही ज्यादा परेशानी
डायवर्सन पर बना गड्ढा बन रहा जाम का कारण
मोतिहारी : शहर को जोड़नेवाला झील पुल का डायवर्सन लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. डायवर्सन में बने गड्ढे के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस कारण स्कूली बच्चे व मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बदहाल झील पुल की जगह नया पुल का निर्माण चल रहा है. आवागमन के लिए डायवर्सन बना है.
डायवर्सन पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण रिक्शा व टेंपो बराबर फंस जा रहे हैं. जाम सुबह करीब दस बजे से दोपहर दो बजे तक गांधी चौक से गायत्री मंदिर चौक तक लगा रहा. पुल के पास कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं है. वहीं झील पथ में दोनों और अवैध ढंग से दुकानें सज रही है. इसके अलावा मधुबन छावनी चौक और नगरपालिका गेट से गांजा चौक तक सड़कों पर दुकान लगने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है.
बलुआ आरओबी पुल पर भी लग रहा जाम : सदर अस्पताल रोड से चांदमारी व कचहरी को जोड़नेवाला आरओबी पुल पर भी जाम लाईलाज मर्ज बन गया है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम के खिलाफ चांदमारी से कचहरी जानेवाले और राजाबाजार की ओर से चांदमारी जानेवाले वाहन संचालक पुल होकर ही गुजरते हैं, जो नियम खिलाफ है. इन्हें उपर से जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी हरी झंडी देती है. नियमानुसार इन दोनों दिशाओं से आने-जानेवालों को पुल के नीचे से गुजरना है.
इधर कुछ वाहन संचालकों ने बताया कि पुल के नीचे सड़क तक दुकानें सजती है, जहां वाहन का दुकान में सटने के साथ मारपीट शुरू हो जाती है. इसे भी प्रशासन को हटवाना चाहिए. इसके अलावा सदर अस्पताल रोड में सड़कों पर वाहन खड़े करने के कारण जमा लगता है. ट्रैफिक नियमानुसार सड़कों पर खड़े वाहनों से ट्रैफिक शुल्क वसूली हो, तो अस्पताल पथ में जाम पर रोक लग सकता है.