आरजेडी नेता विनोद श्रीवास्तव की आंखों से छलक गया टिकट नहीं मिलने का दर्द, खबू रोये और कहा…
मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव यह कह कर रो पड़े कि राजद कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है. उनका गला घोंटा गया है. मेरे खिलाफ भी साजिश की गयी है. मौका था राजद के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक का. बैठक का आयोजन शनिवार को एनएच स्थित एक होटल में […]
मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के पूर्व लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशी विनोद कुमार श्रीवास्तव यह कह कर रो पड़े कि राजद कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है. उनका गला घोंटा गया है. मेरे खिलाफ भी साजिश की गयी है. मौका था राजद के जिला कार्यकर्ताओं की बैठक का. बैठक का आयोजन शनिवार को एनएच स्थित एक होटल में किया गया था.
बैठक के बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो विनोद कुमार श्रीवास्तव भावुक हो गये. कहा कि राजद कार्यकर्ता उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. राजद जिलाध्यक्ष व एक विधायक के साथ भी बेइज्जती हुई है. हम राजद के समर्पित सिपाही हैं. लालू-राबड़ी ने हमें नेता बनाया है. तेजस्वी जी भी साथ हैं. आलाकमान के निर्देश पर मैं चंपारण आया हूं और उनके लिए काम करूंगा. कह कर रो पड़े.
विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, जिसने भी साजिश की है, अच्छा नहीं किया है. यहां मैंने टिकट के लिए सेवा नहीं की. अंतिम दम तक चंपारण की सेवा करूंगा और लालू-राबड़ी के साथ रहूंगा. लालू जी के फरमान पर मैं यहां हूं और काम करूंगा. मौके पर शिवहर के राजद प्रत्याशी फैसल गनी, राजद विधायक डा राजेश कुमार सहित कई लोग थे.
ये भी पढ़ें…राजद ने बिहार में नहीं बनने दिया मुसलमान सीएम : पासवान