महंत सहित 21 की गिरफ्तारी का निर्देश

अरेराज : बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर की राशि गबन के लिए रसीद जलाने के मामले का खुलासा हो गया. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने पर्यवेक्षण में प्रथम दृष्टया केस को सत्य पाते हुए केस के आइओ को 15 बिंदुओं पर जांच करते हुए नामजद महंत समेत 21 नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 1:22 AM

अरेराज : बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर की राशि गबन के लिए रसीद जलाने के मामले का खुलासा हो गया. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने पर्यवेक्षण में प्रथम दृष्टया केस को सत्य पाते हुए केस के आइओ को 15 बिंदुओं पर जांच करते हुए नामजद महंत समेत 21 नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है.

पर्यवेक्षण के अनुसार घटनास्थल व गवाहों के बयान से प्रथम दृष्टया राशि गबन के लिए जलाने का मामला सत्य पाया गया है. न्यायालय के आदेश पर 275 दुकानों से ही मंदिर महंत को वसूली का निर्देश प्राप्त था. लगभग 600 दुकानों से अवैध वसूली की शिकायत दुकानदारों द्वारा एसडीओ से की गयी थी. एसडीओ द्वारा महंत से वसूली की स्थिति स्पष्ट करने का पत्र भेजा गया. पत्र भेजने के तीसरे दिन महंत व उनके सगे संबंधियों द्वारा साक्ष्य छुपाने की नीयत व राशि गबन की नीयत से रसीद को जला दी गयी.
पर्यवेक्षण में पूर्व न्यास बोर्ड के आय-व्यय व महंत के कार्यकाल के आय-व्यय की जानकारी प्राप्त कर कांड दैनिकी में अंकित करने का निर्देश दिया गया. वही 15 बिंदुओं पर जांच करते हुए सत्य पाये जाने पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. गौरलतब हो कि पूर्व मंदिर कर्मचारी सुभाष गिरि द्वारा मंदिर की 50 लाख की राशि गबन की नीयत से पांच बोरी रसीद जलाने का ओपी थाना में महंत सहित 21 पर कांड संख्या 65 /19 दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version