पूर्वी चंपारण : डायवर्जन ध्वस्त, बैरगनिया का पूर्वी चंपारण से संपर्क भंग
लालबकेया नदी का बढ़ा जल स्तर, दर्जनों गाड़ियां नदी के दोनों ओर फंसीं सिकरहना (पूर्वी चंपारण) : नेपाल से निकलने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट (ढाका) में बना डायवर्जन नदी में आयी अचानक तेज पानी के कारण ध्वस्त हो गया. इस कारण पूर्वी चंपारण का सीतामढ़ी के बैरगनिया और नेपाल के रौतहट जिले से […]
लालबकेया नदी का बढ़ा जल स्तर, दर्जनों गाड़ियां नदी के दोनों ओर फंसीं
सिकरहना (पूर्वी चंपारण) : नेपाल से निकलने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट (ढाका) में बना डायवर्जन नदी में आयी अचानक तेज पानी के कारण ध्वस्त हो गया. इस कारण पूर्वी चंपारण का सीतामढ़ी के बैरगनिया और नेपाल के रौतहट जिले से संपर्क भंग हो गया है.
बताया जाता है कि नेपाल में रविवार की शाम जमकर बारिश हुई है, जिस कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया. डायवर्जन टूटने से दर्जनों गाड़ियां बैरगनिया में और ढाका के फुलवरिया में फंसी हैं. आमलोग ट्रेन के से बैरगनिया से चैनपुर होकर ढाका पहुंच रहे हैं.
फुलवरिया, चंदनवारा, कुशमहवा, बरेवा के सैकड़ों मजदूर प्रतिदिन बैरगनिया और नेपाल रोजगार की तलाश में जाते हैं. सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश ने बताया कि फुलवरिया घाट के समीप नदी सीतामढ़ी जिला के क्षेत्र में पड़ती है. वहां के स्थानीय प्रशासन ही कुछ कर सकता है.