जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाने कर लिया है निर्णय
मोतिहारी : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने जितना काम किया है, वह काम यूपीए सरकार तीन जन्मों में भी नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जनता चाह रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तथा देश में मान प्रतिष्ठा […]
मोतिहारी : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने जितना काम किया है, वह काम यूपीए सरकार तीन जन्मों में भी नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जनता चाह रही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तथा देश में मान प्रतिष्ठा के साथ विकास कार्य हो.
श्री मोदी केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी पूर्वी चंपारण राधामोहन सिंह व शिवहर प्रत्याशी रमा देवी के नामांकन के बाद स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार ने देश में सड़कों का जाल बिछा दिया है. अनवरत बिजली लोगों को मिल रही है. उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को जीताकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि 31 दिसंबर के पहले हर खेत तक बिजली पहुंच जायेगी. गरीब सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग से केंद्र में एनडीए फिर सरकार बनायेगी. गांधी कम्पलेक्स से गांधी मैदान तक आशीर्वाद देने के लिए जो लोगों की भीड़ थी वह कभी नहीं देखा गया. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राधामोहन सिंह ने चंपारण के लिए विकास के क्षेत्र में इतिहास कायम किया है. कार्यक्रम को पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व सांसद नागमणि, रामकुमार शर्मा, प्रदीप मिश्रा ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर भड़ास निकाली.
कार्यक्रम को विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, राजू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधायक मोहमद सर्फुद्दीन, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, मोहमद ओबैदुल्ला, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, डा अजय कुमार, रामशरण यादव, सुरेश सहनी, पवन जायसवाल, मीना द्विवेदी, मंजू देवी, रतन पटेल, एमएलसी सतीश कुमार, सीतामढ़ी प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू, धरनीधर मिश्र आदि ने संबोधित किया.