डायन का आरोप लगा मां व बेटे को पीटा

मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत रोहुआ खास गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. बचाने गये उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. घायल मां व बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 1:05 AM

मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत रोहुआ खास गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. बचाने गये उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. घायल मां व बेटे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी.

इस दौरान भगन महतो, रमावती देवी, मंटु कुमार, किरण कुमारी सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर पहुंच डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की. विरोध करने पर लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया. पुत्र बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की. केस करने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.