अच्छाई, सच्चाई व हिम्मत वाले को चुनें प्रतिनिधि

मोतिहारी : अच्छाई, सच्चाई व हिम्मत वाले को ही अपना प्रतिनिधि चुनें और देश की बेहतरी के लिए आगे आएं. यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है और सही फैसला करना है. उक्त बातें लेखक शिवखेड़ा ने बुधवार की देर शाम जिला स्कूल के मैदान में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित लोकतंत्र और उत्तरदायित्व विषयक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 1:13 AM

मोतिहारी : अच्छाई, सच्चाई व हिम्मत वाले को ही अपना प्रतिनिधि चुनें और देश की बेहतरी के लिए आगे आएं. यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है और सही फैसला करना है. उक्त बातें लेखक शिवखेड़ा ने बुधवार की देर शाम जिला स्कूल के मैदान में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित लोकतंत्र और उत्तरदायित्व विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने किसी दल का नाम लिये बगैर कहा कि वंदे मातरम कहने वाले को वोट दें, देश के गद्दारों को नहीं. उन्होंने जातिवाद व अंधविश्वास से बचने की नसीहत दी और कहा कि दोनों से देश नीचे गिरा है.

जिंदगी के हालात को उन्होंने विस्तार से रेखांकित किया और कहा कि जबतक जिंदगी रहेगी तबतक समस्याएं रहेंगी. समस्या जीवन का प्रतीक है जो हर मोड़ पर मिलती है. जिंदगी एक फैसला भी है और समझौता भी. फैसला और समझौता हमेशा कई तरह की सीख देती है और इनसान बनाती है. इंसानियत पर चर्चा की और कहा कि इंसान का कद हमेशा गर्दन के उपर से नापा जाता है न कि गर्दन के नीचे से.
इससे पूर्व बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री ई. राणा रंधीर सिंह ने स्वागत भाषण किया और काफी शायराना अंदाज में अपनी बात रखी. संचालन ई. विभूतिनारायण सिंह ने किया. इस दौरान चैंबर ऑफ कार्म्स,रोटरी,नीमा सहित कई संगठनों ने श्री खेड़ा को सम्मानित किया.