पांच वर्षों में नहीं बना सका कटहां बूढ़ी गंडक घाट पर पुल

मेहसी : व्यावसायिक व विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कटहां बूढ़ी गंडक घाट पर पांच वर्षों में पुल नहीं बन सका. फरवरी 2017 से आरसीसी पुल का कार्य शुरू हुआ. इसके लिये भू-अधिग्रहण किया गया. लेकिन रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने से लोग धरना-प्रदर्शन कर काम बाधित कर दिया. पुल बन जाने से क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 1:56 AM
मेहसी : व्यावसायिक व विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण कटहां बूढ़ी गंडक घाट पर पांच वर्षों में पुल नहीं बन सका. फरवरी 2017 से आरसीसी पुल का कार्य शुरू हुआ. इसके लिये भू-अधिग्रहण किया गया. लेकिन रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने से लोग धरना-प्रदर्शन कर काम बाधित कर दिया.
पुल बन जाने से क्षेत्र के विकास के साथ शिवहर-सीतामढ़ी की दूरी मेहसी बाजार से 50 किलोमीटर कम हो जायेगी. आज भी लोग नाव का सहारा लेते हैं. बताया जाता है कि पुल निर्माण में तेतरिया प्रखंड के लहलादपुर, मेहसी प्रखंड के इमलिया व कटहां के रैयतों की करीब 9.27 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी. प्रशासन द्वारा उक्त जमीन को सरकारी बताया जाता है, जबकि रैयतदारों के पास उसकी जमाबंदी के कागज हैं. बावजूद प्रशासन की ओर से लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version