नकली कीटनाशी को लेकर टीम ने की छापेमारी, दुकानदार पर केस
छपवा के जय हनुमान खाद बीज भंडार से मिली नकली कीटनाशी शहर के किरण व कुशवाहा खाद बीज भंडार भी बेच रहा कीटनाशी डेढ़ सौ ग्राम कोराजन कीटनाशी दवा का मूल्य है 18 सौ रुपये छापेमारी की सूचना लीक होने पर दुकान बंद कर भागे दुकानदार मोतिहारी : पहले नकली कीटनाशी दूसरे जिलों से चोरी […]
छपवा के जय हनुमान खाद बीज भंडार से मिली नकली कीटनाशी
शहर के किरण व कुशवाहा खाद बीज भंडार भी बेच रहा कीटनाशी
डेढ़ सौ ग्राम कोराजन कीटनाशी दवा का मूल्य है 18 सौ रुपये
छापेमारी की सूचना लीक होने पर दुकान बंद कर भागे दुकानदार
मोतिहारी : पहले नकली कीटनाशी दूसरे जिलों से चोरी छुपे आती थी, लेकिन अब तो मोतिहारी शहर सहित जिले के विभिन्न भागों में नकली कीटनाशी का निर्माण हो रहा है. कीटनाशी का नाम कोराजन है. इसका खुलासा अधिकारिक छापेमारी में हुआ है. सोमवार को सुगौली छपवा चौक स्थित जय हनुमान खाद बीज भंडार से दर्जनों नकली कोराजन जब्त की गयी है.
आइआइआरआइएस कंपनी के मैनेजर भीमसेन की सूचना पर सोमवार को टीम गठित कर मोतिहारी व सुगौली में छापेमारी की गयी.
डीएओ डॉ ओंकारनाथ सिंह के निर्देश पर पौधा संरक्षण पदाधिकारी अजीत शरण व कंपनी के कर्मियों ने छपवा जय हनुमान खाद बीज भंडार पर छापा मारा. जहां एफएमसी ब्रांड की नकली दर्जनों कोराजन कीटनाशी जब्त की गयी. वहीं छापेमारी की सूचना पर मोतिहारी शहर के किरण खाद बीज भंडार टाउन हॉल व छपवा रोड स्थित कुशवाहा खाद बीज भंडार का शटर गिरा दुकानदार व कर्मी भाग निकले. जब छापेमारी टीम पहुंची तो दुकान बंद मिला. कंपनी का दावा है कि शहर के किरण खाद बीज भंडार व कुशवाहा खाद बीज भंडार दोनों की दुकानों में नकली कोराजन बेची जाती है.
जिसकी शिकायत कंपनी के मैनेजर भीम सेन ने डीएओ को दिये आवेदन में की है. इधर नकली कीटनाशी बरामदगी मामले में कंपनी के पदाधिकारियों की शिकायत पर सुगौली थाना में जय हनुमान खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर धर्मेंद्र पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएओ ने कहा कि छापेमारी में जब्त कीटनाशक एफएमसी प्राइवेट इंडिया कंपनी की नकली प्रोडक्ट है. कार्रवाई के दौरान जय हनुमान प्रतिष्ठान से एफएमसी कोराजन की 150 एमएल की सात, 60 एमएल की पांच,30 एमएल की 19 एवं 10 एमएल की सात बोतल जब्त की गयी.
इनमें 150 एमएल व 60 एमएल की बरामद कोराजन प्रथम दृष्ट्या जांच में नकली बतायी जा रही है. कहा का बरामद नकली कोराजन का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा. वही मामले में जय हनुमान खाद बीज भंडार के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन अनुसंशा कर सुगौली थाना भेजी गयी है.