खरबूजा वापस करने पर चाकू से हमला, जख्मी
छतौनी गोलंबर के पास की घटना, निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती मोतिहारी : छतौनी चौक पर राजा बाबू व उसके दोस्त दिनेश कुमार को चाकूमार घायल कर दिया गया. दोनों मुफस्सिल थाने के गोढवा गांव के रहनेवाले हैं. उनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर राजा बाबू ने […]
छतौनी गोलंबर के पास की घटना, निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती
मोतिहारी : छतौनी चौक पर राजा बाबू व उसके दोस्त दिनेश कुमार को चाकूमार घायल कर दिया गया. दोनों मुफस्सिल थाने के गोढवा गांव के रहनेवाले हैं. उनका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
घटना को लेकर राजा बाबू ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि छतौनी गोलंबर के पास खरबूजा खरीदने गया था. खरबूजा खरीद उसे काटा तो खराब निकला. दुकानदार के पास जाकर वापस करने को कहा. इसपर व गुस्सा होकर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर कुछ लड़के को दुकान पर बुलाया. उसके फोन पर कुछ लड़के आये और चाकू से मार घायल कर दिया. दिनेश बचाने आया तो उसपर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये.
राहगीरों ने उठा कर अस्पताल पहुंचा. राजाबाबू ने तरबुजा दुकानदार छोटा मठिया के राहुल कुमार, बजरंगी कुमार के अलावा विष्णु कुमार व तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है. गले से सोने के चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुमर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.