20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व पिकअप की टक्कर में चार घायल

डुमरियाघाट : खजुरिया से पटना जाने वाली मार्ग में एसएच 74 पर जलवाटोली मदरसा के समीप शनिवार को ट्रक व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप चालक समेत चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी पिकअप चालक मनोज कुमार पांडेय हरसिद्धि धोबौली का है. वही पिकअप पर सवार चार मजदूर […]

डुमरियाघाट : खजुरिया से पटना जाने वाली मार्ग में एसएच 74 पर जलवाटोली मदरसा के समीप शनिवार को ट्रक व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप चालक समेत चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी पिकअप चालक मनोज कुमार पांडेय हरसिद्धि धोबौली का है.

वही पिकअप पर सवार चार मजदूर रामपुर खजुरिया पंचायत के वार्ड 10 का निवासी कलाम राय (27), मुन्नी मियां (30), लग्नदेव साह (45), व संजय साह (32) है. बताया जाता है कि पिकअप मुजफ्फरपुर से वालपुट्टी लोड कर गायघाट जा रहा था. इसी दौरान केसरिया में बालू उतारने गये मजदूर पिकअप से खजुरिया लौट रहे थे. इसी क्रम में जलवाटोली मदरसा के समीप खजुरिया चौक के तरफ से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पांचों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, घटना के बाद ट्रक का चालक व उपचालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक व पिकअप जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें